Aishwarya Rai Bachchan Workout: वर्कआउट के मामले में Kareena-Malaika को पीछे छोड़ती हैं बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या, घर के अंदर ही बना है जिम
Aishwarya Rai Bachcan Workout: बॉलीवुड अभिनेत्री अपनी फिटनेस को लेकर बेहद सीरीयर रहती हैं. ऐसे में अक्सर ही उन्हें जिम के बाहर स्पॉट किया जाता है, लेकिन ऐश्वर्या राय बच्चन एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हे कभी भी जिम आते जाते पैप्स ने स्पॉट नहीं किया.
ऐश्वर्या कभी जिम आते-जाते दिखाई नहीं देती इसका ये मतलब कतई नहीं की वो वर्कआउट ही नहीं करती हैं, बल्कि ऐश्वर्या अपनी फिटनेस को लेकर बेहद सीरीयस है और वो हर रोज रूटीन से वर्कआइट और योगा सब करती हैं.
दरअसल, ऐश्वर्या राय बच्चन के घर पर ही उनका एक पर्सनल जिम है. ऐसे में उन्हें घर के बाहर जाने की जरूर नहीं होती है.
ऐश्वर्या अपनी बॉडी और माइंड को फिट और रिफ्रेश रखने के लिए कई योगायन करती हैं.
ऐश्वर्या राय की उम्र 48 साल है हालांकि उनकी फिटनेस इस नंबर को साफ तौर पर धोखा देती है.
बता दें कि बी टाउन में मलाइका और करीना सबसे ज्यादा जिम, योगा और पिलाटे क्लास आते जाते स्पॉट की जाती है. वहीं दूसरी और ऐश्वर्या फिटनेस के मामले में इन दोनों ही हीरोइनों को कड़ी टक्कर देती हैं.
बता दें कि ऐश्वर्या राय फिलहाल अपना पूरा समय बेटी आराध्या की परवरिश को दे रही हैं और काफी समय से फिल्मों से दूर ही हैं.
ऐश्वर्या इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं और परिवार के हर सेलिब्रेशन से जुड़ी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
कुछ ही दिनों पहले ऐश्वर्या बेटी आराध्या का बर्थडे सेलिब्रेट कर मालदीव से लौटी हैं.
बता दें कि ऐश्वर्या ने प्रेग्नेंसी के बाद काफी कम समय में ही अपना वेट लूज कर खुद को काफी फिट कर लिया था.