Azamgarh By Election: Nirahua के लिए प्रचार करने पहुंची भोजुरी स्टार आम्रपाली दुबे, रवि किशन भी आए नज़र
आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए दिनेश लाल यादव जो फिल्मी दुनिया में निरहुआ के नाम से मशहूर हैं, वो मैदान में हैं. जीत की आस लिए निरहुआ प्रचार करने के लिए गली-मोहल्ले के बीच निकल चले हैं.
दिनेश लाल यादव के लिए उपचुनाव में प्रचार करने भोजपुरी जगत के 2 मशहूर सितारे आम्रपाली दुबे और रवि किशन भी पहुंचे.
इससे पहले भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी निरहुआ के लिए आज़मगढ़ में वोट मांगते नज़र आए.
बीते रोज़ काले लिबास में आम्रपाली दुबे ने जनता पर खूब प्यार लुटाया. हाथ जोड़े जनता के बीच पहुंची आम्रपाली ने निरहुआ को जमकर सपोर्ट किया.
जनता से वोट मांगने निकलीं इन तीनों सितारों की तिकड़ी देख सामने खड़े लोग खुशी से झूम उठे.
आपको बता दें कि आज़मगढ़ में 23 जून को लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है.
इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करने के साथ आम्रपाली दुबे ने कैप्शन में लिखा- जय भाजपा, तय भाजपा, आजमगढ़ में कमल खिल रहा है.