TV Couples Divorced After Long Relationship: किसी का 16 तो किसी का 15 साल बाद हुआ तलाक, लंबा सफर तय कर अलग हो गए थे ये टीवी एक्टर्स
उतरन जैसे सीरियल्स में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर अयूब खान ने साल 2000 में निहारिका खान से शादी की थी. इस शादी से दोनों के दो बच्चे हैं. साल 2006 में इस कपल ने शादी के 16 साल के रिश्ते को खत्म करते हुए तलाक ले लिया.
कहानी घर घर की से लोकप्रिय होने वाले किरन करमाकर ने अपने साथ ही काम करने वालीं एक्ट्रेस रिंकू से शादी की थी. दोनों की शादी करीब 15 सालों तक चली. मैरिड लाइफ में दिक्कतें बढ़ने लगीं तो इस कपल ने तलाक लेना सही समझा. डिवोर्स के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त हैं.
कई हिट टीवी शो का हिस्सा रहे एक्टर राजीव पॉल ने एक्ट्रेस डेलनाज से शादी करी थी. दोनों 14 सालों तक शादीशुदा जीवन में रहे. 1998 में हुई यह शादी आखिरकार 2012 को खत्म हो गई.
डेलनाज और राजीव पॉल की ही तरह श्वेता तिवारी भी शादी के 14 सालों बाद अपने पति राजा चौधरी से अलग हो गई थीं. श्वेता तिवारी को राजा संग तलाक के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी थी. दोनों की शादी साल 1998 से 2012 तक चली.
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर संजीव सेठ ने एक्ट्रेस रेशम टिपनिस से शादी की थी. दोनों की शादी 1993 से 2004 तक चली. 11 सालों तक मैरिड लाइफ में रहने के बाद इस कपल ने तलाक लेकर अपने रास्ते अलग कर लिये थे.