Yeh Rishta Kya Kehlata Hai फेम अशनूर कौर ने घर पर सेलिब्रेट बर्थडे, पैरेंट्स ने ऐसे खास बना दिया दिन
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'पटियाला बेब्स' फेम अशनूर कौर ने कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच घर पर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. वह 17 साल की हो गई हैं. ये उनका अबतक सबसे अच्छा बर्थडे रहा. अशनूर ने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ भी शेयर की हैं.
अशनूर कौर ने मिडनाइट बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उनके आगे तीन-तीन अलग केक रखे हुए हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अशनूर ने लिखा,ये मेरा मिडनाइट 17वां बर्थडे सेलिब्रेशन है.इसके साथ ही उन्होंने इस तैयारी के लिए मम्मी-पापा का भी आभार जताया.
अशनूर ने अपने पोस्ट के कैप्शन में आगे लिखा,मम्मी पापा इस खूबसूरत इंतेजाम के लिए धन्यवाद. बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान अशनूर काफी खुश दिखाई दे रही हैं.
अशनूर कौर इन तस्वीरों में काफी सुंदर दिख रही हैं और उनके चेहरे पर आने वाली मुस्कान फैंस का दिल जीत रही है.
अशनूर के पैरेंट्स ने उनके लिए तीन केक और कई अलग-अलग तरह कैंडिल रखी हुई है. ये उनका अबतक का सबसे बेस्ट बर्थडे है.