Actors In Live-in Relationship: कोई 8 तो कोई 5 साल से रह रहा साथ, लिव-इन में रह रहे इन एक्टर्स ने अभी तक नहीं की है शादी
राहुल देव बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता हैं. वह सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े एक्टर्स संग स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. राहुल देव बिग बॉस में भी नजर आए थे. राहुल एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों पिछले 8 सालों से लिव-इन में रह रहे हैं. हालांकि अभी तक दोनों ने शादी नहीं की है.
रेशम टिपनिस छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस हैं. वह बाजीगर जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. रेशम ने टीवी एक्टर संजीव सेठ से शादी रचाई थी. 2011 में दोनों का तलाक हो गया. तलाक के बाद रेशम संदेश कीर्तिकर के साथ रिलेशनशिप में आ गईं. दोनों पिछले करीब पांच साल से लिव-इन में हैं. दोनों ने अभी शादी नहीं की है.
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर तीन साल से ज्यादा समय से लिव-इन रिलेशनशिप में हैं. दोनों ने अभी शादी नहीं रचाई है. हालांकि कई बार इन दोनों के शादी करने की चर्चा उठी लेकिन फिलहाल दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में खुश हैं.
अर्जुन रामपाल अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में हैं. इस रिश्ते में रहते हुए वह पिता भी बन चुके हैं. दोनों ने अभी शादी नदी नहीं की है.
टीवी एक्टर और डांसर सनम जौहर एक्ट्रेस एबिगेल पांडे के साथ लंबे समय से लिव-इन रिलेशनशिप में हैं. दोनों इस रिलेशनशिप में बेहद खुश हैं. कुछ मीडिया इंटरव्यू में सनम बता चुके हैं कि फिलहाल उन दोनों ने अभी शादी का कोई फैसला नहीं किया है.