Bollywood Celebs Schools: अर्जुन कपूर-सोनाक्षी सिन्हा से लेकर Aamir-Salman तक, इन सेलेब्स ने की है एक ही स्कूल से पढ़ाई
सोनाक्षी सिन्हा-अर्जुन कपूर (Sonakshi Sinha-Arjun Kapoor) से लेकर आमिर खान-सलमान खान (Aamir Khan-Salman Khan) समेत कई सेलेब्स ने एक ही स्कूल से पढ़ाई की है. ये सेलेब्स स्कूल टाइम से ही एक-दूसरे को पहचानते थे.
आमिर खान और सलमान खान सेकेंड क्लास में पाली हिल के स्कूल सेंट एनी में साथ में पढ़े थे.
अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा ने मुंबई के आर्य़ा विद्या मंदिर स्कूल से पढ़ाई की है.
ऋतिक रोशन और उदय चोपड़ा बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल में साथ में पढ़ते थे. एक्टर्स साथ में आखिरी बार धूम 2 में दिखाई दिए थे.
करण जौहर और ट्विंकल खन्ना भी स्कूल बडीज रहे हैं. इन्होंने न्यू ईरा हाई स्कूल पंचगनी से पढ़ाई की थी.
रणबीर कपूर और अवंतिका मलिका ने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से पढ़ाई की है.
टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर मुंबई के केथड्रल एंड कॉनन स्कूल में साथ में पढ़ते थे.
संजय दत्त और सैफ अली खान दोनों सेलेब्स ने हिमाचल के एक स्कूल से पढ़ाई की है.