Arjun Kapoor को Malaika Arora के पैरेंट्स ने डिनर पर बुलाया, मलाइका के बेटे Arhaan भी थे मौजूद, देखें तस्वीरें
अभिनेता अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अपने रिश्ते को अब पब्लिक कर चुके हैं. मलाइका अक्सर ही अर्जुन के साथ तस्वीरें पोस्ट करती हैं तो वहीं अर्जुन भी खुलेआम प्यार का इजहार करते हैं. अब ये दोनों अपने रिश्ते को नए आयाम पर ले जाना चाहते हैं. बीती रात मलाइका अरोड़ अपने पैरेंट्स के घर डिनर के लिए अर्जुन कपूर के साथ पहुंचीं. इस दौरान मलाइका के बेटे अरहान खान भी थे. देखें तस्वीरें
इस डिनर के लिए मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा, उनके पति और बच्चे भी पहुंचे थे.
काफी समय से ये भी कहा जा रहा है कि ये दोनों जल्द शादी भी रचाएंगे. इसलिए मलाइका अपनी फैमिली से अर्जुन कपूर को मिलवा रही हैं.
मलाइका के बेटे अरहान खान भी अर्जुन और मलाइका के साथ डिनर के लिए पहुंचे.
इस दौरान दोनों मास्क लगाए दिखे. अर्जुन कपूर ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम में थे तो वहीं मलाइका कैजुअल में दिखीं.
ये तस्वीरें उसी वक्त क्लिक हुईं जब ये दोनों मलाइका के पैरेंट्स के घर पहुंचे थे.
मलाइका इन दिनों कभी-कभी अर्जुन कपूर की शूटिंग के सेट पर भी पहुंच जाती हैं.
इनकी शादी की खबरें पिछले साल ही थीं लेकिन लॉकडाउन की वजह से कुछ नहीं हो पाया. इस साल दोनों ने न्यू ईयर साथ में भी मनाया.
(PHOTOS- MANAV MANGALANI)
आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के एक ही बेटे अरहान है. उनकी उम्र 18 साल है. मां-बाप के अलग होने के बाद अरहान अपनी मां मलाइका के साथ ही रहते हैं. अब जब मलाइका उन्हें अर्जुन से मिला रही हैं तो ऐसे में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.