हूबहू पापा जैसी दिखती हैं एआर रहमान की बेटी खतीजा! देखें सिंगर की बिना नकाब की तस्वीरें
फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और म्यूज़िक कंपोज़र एआर रहमान की बेटी खतीजा रहमान अपने गानों से ज्यादा अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं. ये बात तो सभी जानते हैं कि खतीज हमेशा अपने चेहरे को नकाब से ढककर रखती हैं. उनका चेहरा आजतक किसी ने नहीं देखा है. वैसे इस वजह से सिंगर को काफी ट्रोल भी किया जाता है.
खतीजा की जितनी भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं उन सब में उन्होंने बुर्का पहना होता है या चेहरे को नकाब से ढका होता है. यहां तक की खतीजा ने अपनी शादी तक में चेहरे पर नकाब लगा रखा था.
आज हम आपको खतीजा की बिना नकाब की कुछ तस्वीरें दिखाते हैं जो उन्होंने ख़ुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हुई हैं. हालांकि खतीजा की ये तस्वीरें उनके बचपन की हैं.
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि खतीजा बचपन में कितनी क्यूट थीं. बचपन की फोटोज़ से अंदाज़ा लगाएं तो खतीजा बिल्कुल अपने पापा यानी एआर रहमान जैसी दिखती होंगी. हालांकि वो अब कैसी दिखती हैं ये कह पाना थोड़ा मुश्किल होगा क्योंकि खतीजा अपने चेहरे को हमेशा नकाब से ढककर रखती हैं.
खतीजा भले ही पर्दे में रहती हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वो अच्छी खासी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर स्कूल के दिनों से लेकर अवॉर्ड लेने तक की खतीजा की तमाम सारी फोटोज़ हैं.
बात करें एआर रहमान की बेटी की शादी की तो खतीजा रहमान (Khatija Rahman) ने रियासदीन शेख मोहम्मद (Riyasdin Sheikh Mohammed) से शादी की है. 5 मई को रहमान ने सोशल मीडिया पर बेटी खतीजा (Khatija) की शादी की फोटो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी थी.