रियल लाइफ में कितनी ग्लैमरस हैं 'अपहरण' एक्ट्रेस निधि सिंह, फोटोज़ पर फिसल जाएगा दिल
ABP Live | 21 Mar 2022 10:30 PM (IST)
1
'अपहरण' एक्ट्रेस निधि सिंह इन दिनों अपनी सीरीज़ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं.
2
'अपहरण 2' हाल ही में वूट सलेक्ट पर रिलीज़ हुई है जिसके काफी चर्चे हो रहे हैं. इस सीरीज़ में निधि, अरुणदेय सिंह का किरदार निभा रही हैं.
3
सीरीज़ में भले ही निधि सिंपल नज़र आ रही हों, लेकिन असल जिंदगी में वो काफी ग्लैमरस हैं.
4
करियर की बात करें तो अपहरण से पहले निधि 'परमानेंट रूम मेट्स', 'मैंस वर्ल्ड', 'वकालत फ्रॉम होम', 'अभय', 'मिस मैच्ड' जैसी चर्चित सीरीज़ में नज़र आ चुकी हैं.
5
निधि को वैसे ज्यादा 'परमानेंट रूम मेट्स' की वजह से ही पहचाना जाता है. इस सीरीज़ में निभाया गया किरदार निधि के सबसे हिट किरदारों में से एक है.
6
निधि कुछ शॉर्ट फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं. जैसे खुली खिड़की, द जंगली, बहुत हुआ सम्मान.