Actress Pregnant In 2022: Alia Bhatt के अलावा ये एक्ट्रेस भी जल्द बनने जा रही है मां, सोशल मीडिया के जरिए किया था ऐलान
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के मां बनने की खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. आलिया ने जैसे ही इस गुड न्यूज की जानकारी साझा की फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज उन्हें और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को बधाई देने में लग गए हैं.
आलिया और रणबीर कपूर 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे थे. ये शादी रणबीर के घर पर हुई थीं. जिसमें कुछ खास दोस्त और परिवार वालों ने शिरकत की थी.
फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान आलिया और रणबीर के लिंकअप की खबरें सामने आई थीं. अब शादी के 2.5 महीने बाद आलिया प्रेगनेंट हैं.
आलिया भट्ट के अलावा सोनम कपूर भी पहली बार मां बनने जा रही हैं. आलिया की ही तरह सोनम ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रग्नेंसी की खबर शेयर की थी.
प्रेगनेंसी की खबर आने के बाद से सोनम लगातार अपने बेबी बंप की फोटो शेयर कर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में उनके गोद भराई के फंक्शन की भी तमाम फोटो-वीडियो सामने आईं थीं.
सोनम कपूर और आनंद आहूजा के घर अगस्त महीने में नन्हे मेहमान की किलकारियां गूंजने वाली हैं. बता दें कि सोनम कपूर ने 8 मई 2018 को अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा संग शादी रचाई थी.
क्रिसमस के मौके पर नताशा स्तांकोविक के भी प्रेगनेंसी की खबर सामने आई थी. एक फोटो के बाद ये खबर उड़ी की वो दूसरी बार मां बनने वाली हैं. हालांकि ये खबर फेक निकली.
एक्ट्रेस नताशा और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का एक बेटा है. सोशल मीडिया पर ये जोड़ी काफी एक्टिव रहती है.