कोई 5 करोड़ तो कोई 4 करोड़, एक फिल्म में काम करने की इतनी फीस वसूलती हैं साउथ एक्ट्रेसेस
साउथ सिनेमा के सितारों की पॉपुलैरिटी देश भर में बढ़ती जा रही है. याई वजह है कि इन सितारों की फीस में भी काफी इजाफ़ा हो चुका है. आज हम आपको बताते हैं कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस कौन सी हैं.
अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty): फिल्म बाहुबली की एक्ट्रेस रह चुकीं अनुष्का शेट्टी हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं. वह एक फिल्म में काम काम करने के लिए तकरीबन 6 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. अनुष्का ने फिल्म बाहुबली में देवसेना का किरदार निभाया था.
सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu): पिछले साल वेबसीरीज द फैमिली मैन 2 में राजी का किरदार निभाकर बेहद चर्चा में आईं सामंथा का नाम भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में शुमार है. वह एक फिल्म में काम करने के लिए तकरीबन 3 से 7 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
रकुलप्रीत सिंह (Rakulpreet Singh): साउथ फिल्मों में सक्सेस पा चुकीं रकुलप्रीत सिंह बॉलीवुड में भी जाना-माना नाम बन चुकी हैं. उन्हें एक फिल्म में काम करने के लिए तकरीबन 1.5 से 3 करोड़ रुपये मिलते हैं.
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna): पुष्पा: द राइज (Pushpa: The Rise) के बाद रश्मिका का सितारा बुलंदियों पर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपनी फीस में भी इजाफ़ा कर लिया है और अब वह 1.5 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं.
पूजा हेगड़े (Pooja Hegde): पूजा भी साउथ इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. उन्हें एक फिल्म में काम करने के लिए 3 से 5 करोड़ मिलते हैं.