Photos: बॉलीवुड की ननद-भाभी की जोड़ियां, इनकी परफेक्ट बॉन्डिंग देखकर आपको भी आ जाएगा प्यार
बॉलीवुड में कई ननद-भाभी की जोड़ियां हैं जो बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करती हैं. इन ननद-भाभी को साथ देखकर लोग धोखा खा जाते हैं कि ये कहीं बहनें तो नहीं. आइए नजर डालते हैं बॉलीवुड की कुछ चर्चित ननद-भाभी की जोड़ियों पर...
ऐश्वर्या राय बच्चन-श्वेता नंदा: ऐश्वर्या की अपनी ननद श्वेता के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग है. दोनों भले ही साथ ज्यादा नजर नहीं आती हैं लेकिन ये एक-दूसरे की काफी इज्जत करती हैं. श्वेता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अपनी भाभी से बहुत प्यार करती हैं और उन्हें ये देखकर बेहद खुशी होती है कि उनके भाई-भाभी साथ में इतने खुश हैं. इसके अलावा श्वेता ने ऐश्वर्या की पेरेंटिंग स्किल्स की भी तारीफ की थी और आराध्या की परवरिश की भी तारीफ की थी.
करीना कपूर-सोहा अली खान: करीना की अपनी ननद सोहा अली खान और सबा अली खान के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग है. तीनों को कई बार फैमिली गेट टुगेदर में साथ देखा गया है और ये तीनों ही बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करती हैं.
अनुष्का शर्मा-भावना कोहली ढींगरा: अनुष्का ने विराट से 2017 में शादी की थी. शादी के बाद अनुष्का विराट के परिवार के काफी करीब आ गईं जिनमें से एक क्रिकेटर की सिस्टर भावना भी हैं. भावना विराट की बड़ी बहन हैं और वह एक स्कूल टीचर हैं. विराट के साथ-साथ भावना अनुष्का को भी काफी पसंद करती हैं. वह अनुष्का को अपनी छोटी बहन जैसा मानती हैं.
ट्विंकल खन्ना-अलका भाटिया: ट्विंकल अक्षय कुमार की बहन अलका के साथ बहुत अच्छा रिश्ता शेयर करती हैं. जब अलका ने खुद से 15 साल बड़े शख्स के साथ शादी करने का फैसला किया था तो अक्षय कुमार इस फैसले के खिलाफ थे लेकिन वो ट्विंकल ही थीं जिन्होंने अक्षय को अपना फैसला बदलने को कहा और अक्की मान गए.