Anushka Sharma हैं Nushkie तो Aishwarya Rai Bachchan हैं Gullu, ऐसे हैं सेलेब्स के निकनेम
आप अपने फेवरेट स्टार्स को उनके नाम से तो जानते हैं लेकिन यदि हम आपको कुछ नाम बताएं जैसे फुबू, साशा या गुल्लू तो क्या आप पहचान पाएंगे कि हम किस स्टार की बात कर रहे हैं ?. नहीं ना ? तो आज हम आपको बताएंगे आपके फेवरेट सुपरस्टार्स के नाम जो उनके परिवार या करीबी दोस्तों ने दिए हैं. तो आइए शुरू करते हैं.
नुश्केश्वर -अनुष्का शर्मा : ख़बरों की मानें तो अनुष्का शर्मा को बचपन में नुश्केश्वर नाम से बुलाया जाता है. हालांकि, बड़े होने के बाद उनके निकनेम में भी थोड़ा बदलाव आया है और अब उन्हें नुश्की (Nushkie) नाम से बुलाया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली भी एक्ट्रेस को इसी नाम से बुलाते हैं.
गुल्लू -ऐश्वर्या राय बच्चन :पूर्व मिस वर्ल्ड रहीं ऐश्वर्या राय बच्चन के निकनेम की बात आते ही ज़हन में 'एश' नाम सबसे पहले आता है. हालांकि, एश्वर्या का असल निकनेम 'गुल्लू' है और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें एक्ट्रेस को इसी नाम से उनके पेरेंट्स आज भी बुलाते हैं.
साशा - शाहिद कपूर :मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर शाहिद कपूर को उनकी वाइफ मीरा राजपूत 'शादू' नाम से बुलाती हैं. वहीं, शाहिद के दोस्त आज भी उन्हें 'साशा' नाम से बुलाते हैं. ख़बरों की मानें तो बचपन से ही शाहिद को उनके दोस्त साशा नाम से बुला रहे हैं.
फुबू - अर्जुन कपूर : फिल्ममेकर करण जौहर के चैट शो 'कॉफ़ी विथ करण' में अर्जुन कपूर ने बताया था कि उनके दोस्त आज भी उन्हें फुबू नाम से बुलाते हैं. अर्जुन बताते हैं कि फुबू दरअसल अमेरिका की एक ब्रांड का नाम है जो स्पोर्ट्स के दौरान पहने जाने वाले ढीले कपड़े बनाती है. आपको बता दें कि बचपन में अर्जुन काफी मोटे थे और अक्सर इस ब्रांड की जर्सी पहना करते थे. इस कारण अर्जुन के दोस्त उन्हें फुबू कहकर बुलाने लगे जो सिलसिला आज तक जारी है.