Mother's Day 2022: अनुष्का शर्मा ने मदर्स डे पर किया अपनी मां को याद, दिखाई तीन पीढ़ियों की अनदेखी झलक
मदर्स डे के मौके पर सभी अपनी मां के साथ फोटोज शेयर कर उनके लिए स्पेशल मैसेज लिख रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स भी इस मौके पर अपनी मां के लिए प्यार का इजहार करने से पीछे नहीं हटे. कई सेलेब्स की तरह अनुष्का शर्मा ने भी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है.
अनुष्का शर्मा ने इंस्टा हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की. पहली तस्वीर में अनुष्का शर्मा के परिवार की तीन पीढ़ियां दिख रही हैं. इसमें उनकी मां, वह खुद और उनकी लाडली वामिका नजर आ रही हैं.
दूसरी तस्वीर में केवल एक्ट्रेस की मां आशिमा नजर आ रही हैं. तस्वीर शेयर करते हुए अनुष्का ने अपनी मां को हमेशा साथ रहने के लिए धन्यवाद कहा है. अनुष्का अपनी मां आशिमा के काफी क्लोज हैं. अनुष्का की प्रेग्नेंसी से लेकर उनके मां बनने तक के सफर में वह अपनी मम्मी के साथ ही रही थीं, जिनसे उन्हें काफी सपोर्ट मिला.
इन अनदेखी झलकों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'हैप्पी मदर्स डे मां. विशेष रूप से पिछले साल और कुछ महीनों में मुझ पर नजर रखने और मेरे लिए इतना बड़ा समर्थन देने के लिए धन्यवाद. आपकी इच्छा शक्ति और शक्ति अभूतपूर्व है. हम सभी आपसे बहुत प्यार करते हैं'.
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली से साल 2017 में शादी की थी. दोनों ने देश से दूर इटली में शादी रचाई थी, जिसमें केवल परिवार वाले ही मौजूद थे.
वहीं शादी के 3 साल बाद यानी 11 जनवरी 2021 को दोनों के घर बेटी का जन्म हुआ है. अनुष्का ने अपनी लाडली का नाम वामिका रखा है.