लहंगा ये कमाल का: कलरफुल फ्लावरी प्रिंट से लेकर गोल्डन हैवी एम्ब्रोइडरी तक..हर तरह के लहंगे में निखरी Anushka Sharma की खूबसूरती
कलरफुल फ्लावरी प्रिंटेड लहंगा जिसे अनुष्का ने अपनी मेहंदी के दिन के लिए चुना था. लाइट वेट ये लहंगा बेहद खूबसूरत तो है ही लेकिन अनुष्का की खूबसूरती ने इसे और भी खास बना दिया था.
गोल्डन कलर हैवी एम्ब्रोइडरी लहंगा जिसकी चुन्नी को बेल्ट से अटैच करते हुए अनुष्का ने अपने रिसेप्शन में पहना था. ये डिजाइनगर और काफी महंगा लहंगा था. (फोटो – सोशल मीडिया)
अनुष्का शर्मा बेहद खूबसूरत हैं और इसलिए वो जो भी आउटफिट कैरी करती हैं उसमें हमेशा कमाल ही लगती हैं. लेकिन लहंगे में उनकी खूबसरती का जवाब नहीं. इस मल्टी कलर लहंगे को ही देख लीजिए. क्यों है ना बेहद खास. इस लहंगे को और भी खास बनाता है इसका स्टाइलिश ब्लाऊज जिसे अनुष्का ने पूरी कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया. (फोटो – सोशल मीडिया)
ये जरूरी नहीं कि ब्लैक कलर हर किसी पर खास लगे. लेकिन अनुष्का जब भी ब्लैक कलर कैरी करती हैं तो हर बार कमाल ही लगती हैं. इस लहंगे को भी अनुष्का ने परफेक्टली कैरी किया. (फोटो – सोशल मीडिया)
महरून और ऑरेंज कलर के कंट्रास्ट में ये लहंगा अनुष्का शर्मा की खूबसूरती मे चार चांद लगाने के लिए काफी. इस लहंगे में अनुष्का बेहद प्यारी लग रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
अपनी शादी में ये लहंगा पहनकर दुल्हन बनी थी अनुष्का. जिसके चर्चे सालों बाद आज भी खूब होते हैं आज भी दुल्हन बनने जा रही हर लड़की अनुष्का के इस लहंगे को कॉपी करना चाहती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)