Anushka Sharma के पास हैं बनारसी से लेकर खादी हर तरह की साड़ियां, हॉट ब्लाउस पहनकर जीना कर देती हैं मुश्किल
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की बॉडी कुछ ऐसी है कि हर आउटफिट उनपर खूब जंचता है, लेकिन जब बात साड़ी की आती है तो उनकी खूबसूरती को बयां करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं. अनुष्का के साड़ी लुक्स के दीवाने विराट कोहली ही नहीं बल्कि दुनिया भर में फैले उनके फैंस भी हैं.
फिलहाल अनुष्का शर्मा मैटरनिटी ब्रेक पर हैं और बेटी वामिका को पाल रही हैं.
अनुष्का शर्मा के मशहूर साड़ी लुक्स की बात करें ये चंदेरी साड़ी भी इस लिस्ट में शुमार है. रॉ मैंगो चंदेरी ग्रीन साड़ी में जब अनुष्का शादी के बाद एक इवेंट में पहुंची तो हर कोई उन्हें देखता ही रह गया था. अनुष्का के बाद से ये साड़ी भी खूब डिमांड में है.
इसके साथ ही अनुष्का शर्मा जब अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के वेडिंग रिसेप्शन में ये नेट साड़ी पहने पहुंची तो ये लुक भी टॉक ऑफ द टाउन बन गया था. साड़ी के साथ साथ अनुष्का शर्मा के ब्लाउज को भी खूब पसंद किया गया था.
अनुष्का शर्मा करवाचौथ पर हमेशा ही साड़ी पहने विराट के साथ पूजा करती दिखाई देती हैं. ऐसे में अनुष्का के करवाचौथ साड़ी लुक का भी खूब इंतजार रहता है.
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली पैरेंट्स बने हैं. जिसके बाद पहली बार अनुष्का ने विराट और अपनी बेटी वमिका के साथ अपनी एक प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
अनुष्का शर्मा अक्सर ही तमाम इवेंट्स में साड़ी पहने दिखाई देती हैं. अनुष्का शर्मा के साड़ी कलेक्शन की बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा फैशन डिजाइनर सब्यसाची की साड़ियां शामिल हैं.
बनासरी साड़ियों और चमकीले रंगों से परे अनुष्का के पास खादी साड़ी भी है. फिल्म 'सुई धागा' के प्रमोशन के दौरान अनुष्का शर्मा का ये व्हाइट साड़ी लुक भी उनके फैंस को खूब पसंद आया था.
अनुष्का शर्मा जब शादी के बाद दिल्ली में हुए अपने वेडिंग रिसेप्शन में लाल बनारसी साड़ी में दिखाई दी तो दुनिया भर में उनके इस लुक के चर्चे शुरू हो गए. अनुष्का के इस लुक को तमाम ब्राइड्स कॉपी करती दिखाई देती हैं.
अनुष्का शर्मा अपनी साड़ी लुक्स को लेकर इसलिए भी सुर्खियों में रहती हैं क्योंकि वो ब्लाउज के साथ भी खूब एक्सपेरिमेंट करती हैं.
ये तस्वीर अनुष्का शर्मा के पहले करवाचौथ की है. शादी के बाद अनुष्का ने पहले करवाचौथ पर पीले रंग की लाइनिंग वाली साड़ी पहनी थी.
अनुष्का शर्मा ने इटली में हुई अपनी शादी से पहले सगाई की रस्म के दौरान ये रेड वेलवेट साड़ी पहनी थी. फैंस के साथ साथ तमाम सेलेब्स के बीच भी ये लुक खूब पसंद किया गया था.
बता दें कि अनुष्का अक्सर ही तमाम फोटोशूट्स में साड़ी पहने दिखाई देती हैं. ये तस्वीर भी अनुष्का शर्मा के एक फोटोशूट की ही है.