Anupamaa से लेकर Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तक, 2021 में ऑडियंस को खूब पसंद आए ये टीवी सीरियल्स
साल 2021 खत्म होने को है. यह पूरा साल बड़े और छोटे पर्दे के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा. हालांकि, अच्छी बात यह रही कि इस पूरे साल ग्लैमर इंडस्ट्री कहीं ना कहीं वापस ट्रैक पर आती दिख रही है. इसी क्रम में हम आपको छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाले कुछ ऐसे टीवी सीरियल्स के बारे में बताएंगे जो 2021 में दर्शकों की पसंद बने रहे. इनमें अनुपमा (Anupamaa), तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah), गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin), उड़ारियां(Udaariyaan), इमली (Imlie) आदि टीवी सीरियल्स शामिल हैं.
अनुपमा (Anupamaa): टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ टीआरपी की रेस में इस साल सबसे आगे रहा, इसके मायने यह हुए कि दर्शकों द्वारा इस सीरियल को काफी पसंद किया जा रहा है. इस टीवी सीरियल में रुपाली गांगुली, ‘अनुपमा’ के लीड रोल में हैं. वहीं, सुधांशु पांडे ‘वनराज’ और मदालसा शर्मा ‘काव्या’ के किरदार में नज़र आती हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) : कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने भी इस साल दर्शकों को खूब हंसाया है. साल 2008 से प्रसारित हो रहा यह टीवी सीरियल आज भी टीआरपी की दौड़ में मजबूती से बना हुआ है. इस सीरियल में दिलीप जोशी, अमित भट्ट, राज अनादकट, मुनमुन दत्ता आदि मुख्य भूमिका में नज़र आते हैं.
इमली (Imlie) : टीआरपी की दौड़ में टीवी सीरियल ‘इमली’ भी है. लव ट्रायंगल पर आधारित है यह टीवी सीरियल भी दर्शकों की पसंद बना हुआ है.
गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) : लव ट्रायंगल ड्रामा से भरपूर टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में आपको आयेशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा लीड रोल्स में दिखाई देंगे. वहीं, कुछ महीने पहले इस टीवी शो में योगेन्द्र विक्रम सिंह, ‘सम्राट’ के अपने किरदार में वापसी कर चुके हैं.
उड़ारियां (Udaariyaan) : रवि दुबे और सरगुन मेहता के प्रोडक्शन में बना टीवी सीरियल ‘उड़ारियां’ भी इस साल दर्शकों ने खूब देखा. आपको बता दें कि यह टीवी सीरियल भी लव ट्रायंगल पर आधारित है.