TRP List Week 24: टीआरपी में ‘अनुपमा’ फिर नंबर 1, Indian Idol-12 की रेटिंग में आया जबरदस्त उछाल
टीवी शोज की इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है. बाजी रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ एक बार फिर टॉप पर रहा है. वहीं, शिल्पा शेट्टी के डांसिंग रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर 4’ की रेटिंग में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक बार फिर लोगों को पसंदीदा टीवी शो रहा है. वहीं, इस हफ्ते के टॉप-5 टीवी शो की लिस्ट में इंडियन आइडल सीजन 12 का नाम भी जुड़ा है. आइये, डालते हैं हफ्ते के टॉप 5 शोज पर एक नजर.
इस हफ्ते रुपाली गांगुली का टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ पहले नंबर पर है.
नील भट्ट, आएशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर यह शो इस हफ्ते दूसरे नंबर पर है.
सुंबुल तौकीर खान स्टारर 'इमली' इस हफ्ते खिसक कर चौथे पायदान पर आ गया है.
डांसिंग रिएलिटी शो 'सुपर डांस-4' इस हफ्ते संयुक्त रूप से पांचवें पायदान पर है.
'इंडियन आइडल सीजन 12' इस हफ्ते पांचवें पायदान पर आ गया है.