शादी के तुरंत बाद बहू से बेब बनी Ankita Lokhande, पिंक स्विम सूट में लग रहीं हैं बेहद हॉट
शादी के बाद न्यू ईयर सेलिब्रेट करती नजर आईं अंकिता लोखंडे( Ankita Lokhande), पैर में प्लास्टर होने के बावजूद अपनी गर्ल गैंग के साथ मचाया धमाल.
अंकिता के बोल्ड पोसेस देख सोशल मीडिया का पारा हाई हो गया है. बिकिनी लुक में बहु से बेब बनी एक्ट्रेस के इस लुक की हर कोई तारीफें कर रहा है.
पिंक स्विमसूट में अंकिता का लुक काफी बोल्ड नजर आया, अंकिता की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई हैं और फैंस इनपर लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर रहें हैं.
अपनी गर्ल गैंग के साथ पूल पार्टी करती नजर आई अंकिता ने फ्रेंड्स के साथ कई पोसेज भी दिए.
अंकिता बखूबी जानती है कि दर्शकों को एंटरटेन कैसे करना है, अपनी मज़ेदार वीडियो के साथ वो अक्सर लोगों को एंटरटेन करती नजर आती हैं
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)के परिवार और दोस्तों ने मिलकर देर रात तक जश्न मनाया.
उन्होंने आधी रात को न सिर्फ सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट शेयर किया, बल्कि परिवार और दोस्तों के साथ जमकर जश्न भी मनाया.
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन (Vicky Jain) 14 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए थे.
इन खूबसूरत फोटोस को देख लगता है की अंकिता का न्यू ईयर बेहद ही शानदार रहा.
इन हंस्ती- मुस्कुराती फोटो में अंकिता बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं.