Ankita Lokhande Bachelorette Party: शादी से पहले अंकिता लोखंडे ने देर रात की बैचलर पार्टी, 'पवित्र रिश्ता' की 'अर्चना' ने छोटी ड्रेस में दिखाया क्रेजी अंदाज
Ankita Lokhande Bachelorette Party: अभिनेत्री अंकिता लोखंडे बहुत जल्द शादी के बांधन में बंधने वाली हैं. मंगलवार देर रात अंकिता ने शादी से पहले अपनो दोस्तों के लिए बैचलर पार्टी का आयोजन किया.
इस पार्टी में अंकिता लोखंडे का लुक ही सबसे ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है. अपनी बैचलर पार्टी में अंकिता सबसे ज्यादा बिंदास अंदाज में दिखाई दीं.
शॉर्ट वन पीस ड्रेस और हाई हील्स में अंकिता बेहद जबदस्त अंदाज में नाउट आउट करती दिखाई दीं.
इस दौरान अंकित ने अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती की और जमकर प्यार लुटाया.
अंकिता लोखंडे की बैचलर पार्टी की तस्वीरें टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं. पूरी पार्टी में अंकिता सब कुछ भूली मस्ती में डूबी दिखाई दे रही थीं.
अंकिता ने अपने लेट नाइट पार्टी ग्लैमरस लुक को स्मोकी आई मेकअप के साथ टीम अप किया था.
खबर है कि अंकिता अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ 12 दिसम्बर को शादी रचाने जा रही हैं और इस शादी को लेकर उनकी काफी भव्य तैयारियां हैं.
कहा जा रहा है कि मुंबई के ग्रैंड हयात होटेल में दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे और इसलिए गेस्ट के लिए वहां के कुछ कमरे भी बुक हो चुके हैं.
iरिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकिता और विक्की की शादी का यह फंक्शन 12 दिसम्बर से तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें कई सिलेब्रिटीज़ परफॉर्म करने वाले हैं और उनमें से एक नाम बादशाह का भी है.
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार था. ऐसे में हर कोई बस अब 12 दिसंबर को होने वाले जश्न की तस्वीरों और वीडियो का ही इंतजार कर रहा है.
विक्की जैन से पहले अंकिता लोखंडे 'पवित्र रिश्ता' को स्टार सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशन में थीं.