Smart Jodi: विक्की जैन की बाहों में झूमती अंकिता लोखंडे ने किया इजहार-ए-इश्क, रोमांटिक फोटोज में दिखा बेपनाह प्यार
टीवी रिएलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में नजर आ रही अंकिता लोखंडे और विकी जैन की जोड़ी टेलीविजन का हॉट टॉपिक बनी हुई है.
अंकिता और विक्की शो में दमदार केमिस्ट्री तो शेयर करते ही हैं साथ ही दूसरे कंटेस्टेंट को हराते हुए दर्शकों का दिल भी जीत जाते हैं.
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को टीवी का पावर कपल कहा जाता है. जिसका सबूत यह तस्वीरें हैं.
हाल ही में अंकिता लोखंडे ने अपने रोमांटिक फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें कभी वह विक्की को किस करती नजर आ रही हैं, तो कभी उन्हें गले लगाती दिख रही हैं.
वहीं बात करें इनके लुक की तो विक्की जैन जहां ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं तो वहीं अंकिता किसी जलपरी से कम नहीं लग रहीं. ब्लू शॉर्ट ड्रेस के साथ उन्होंने ब्लू काजल के साथ अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाया है.
अंकिता ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए विक्की जैन को अपना स्टार बताया है, और कैप्शन में लिखा है कि- हैलो स्टार...