Ankita Lokhande Late Night Party: नए-नवेले ससुराल में नाइटसूट पहनकर अंकिता लोखंडे ने की दोस्तों के साथ पार्टी, आधी रात को बनाई चाय
Ankita Lokhnade And Vicky Jain Party: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी के बाद भी उनका जोश हाई बना हुआ है. अगर कोई ये सोच रहा है कि वो एक दूसरे को टाइम दे रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. देर रात अंकिता अपने नए नवेले ससुराल में भी दोस्तों के साथ पार्टी करती नजर आईं.
अंकिता ने अपनी इंस्टा स्टोरी में ये तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो एक्ट्रेस दलजीत और कश्मीरा शाह के साथ पार्टी करते नजर आ रही हैं.
इस पार्टी में अंकिता और विक्की दोनों ही नाइट सूट में दिखाई दिए. मजेदार बात ये हैं उनके नाइट सूट पर मिस्टर जैन और मिसेज जैन लिखा हुआ था.
अंकिता ने अपने दोस्तों के साथ फुल मस्ती की और आधी रात उनके लिए खुद अपने हाथों से चाय भी बनाई.
इन तस्वीरों में भी अंकिता का मस्तीभरा अंदाज दिखाई दिया. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वो शादी की रस्मों के बाद भी थकी नहीं हैं.