Anita Hassanandani ने लिया एक्टिंग छोड़ने का फैसला, मां बनने के बाद ये मशहूर एक्ट्रेस भी हैं ब्रेक पर
Anita Hassanandani: हाल ही टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने बेटे को जन्म दिया और फिलहाल वो अपना सारा टाइम बच्चे के साथ बिता रही हैं. वहीं अब अनीता ने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया है ताकि वो अपना पूरा समय बेटे आरव को दे सकें. (फोटो - सोशल मीडिया)
Aditi Malik: यूं तो शादी के बाद से ही अदिति मलिक ने खुद को छोटे पर्दे से दूर कर लिया था लेकिन मां बनने के बाद वो पूरा समय अपने बच्चे को दे रही हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
Disha Vakani: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन ने भी मां बनने के बाद से अब तक स्क्रीन से दूरी बना रखी है. उनको वापस लाने की लाख कोशिशें हुईं लेकिन बेटी की परवरिश के लिए उन्होंने करियर को साइड कर दिया. (फोटो - सोशल मीडिया)
Puja Banerjee: बेटे की मां बन चुकीं पूजा बैनर्जी भी कई महीनों से स्क्रीन से नदारद हैं. वो बेटे पर उन्होंने पूरा फोकस किया हुआ है. (फोटो - सोशल मीडिया)
Maahi Vij: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस माही विज ने भी खुद को टीवी इंडस्ट्री से दूर ही कर लिया है. फिलहाल वो पूरा समय अपने बेटी तारा को दे रही हैं जो काफी छोटी हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
Kanchi Kaul - दो बेटों की मां कांची कौल पिछले 1 दशक से इंडस्ट्री से दूर हैं और अपना सारा समय बच्चों के साथ ही बिताती हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)