Ananya Pandey Looks: भारी भरकम लहंगो को एक से एक स्टाइलिश चोली और बिना दुपट्टे के कैरी करती हैं अनन्या पांडे, ऐसा है स्टाइल स्टेटमेंट
Ananya Pandey Lehenga: बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने हाल ही में एक मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है. अनन्या के इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के हैवी लहांगों में अनन्या पांडे से किसी की भी नजरे हटने का नाम नहीं ले रही हैं.
अनन्या पांडे के स्टाइल स्टेटमेंट की बात करें तो वो एक से एक हैवी लहंगे को बैकलेस या फिर स्टाइलिश ब्लाइज के साथ कैरी करती हैं.
साथ ही अनन्या को दुपट्टा कैरी करना भी ज्यादा पसंद नहीं हैं.
अनन्या पांडे के ये लुक सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जा रहे हैं. गोल्ड शिमरी हाई स्लिट ड्रेस में टोन्ट बॉडी फ्लॉन्ट करती अनन्या पांडे.
अनन्या पांडे की इन तस्वीरों पर फैंस के साथ साथ तमाम सेलेब्स भी खूब प्यार बरसा रहे हैं.
एक्ट्रेस बन चुकीं अनन्या पांडे बेहद स्टाइलिश हैं जिन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में लीड रोल निभाया था.
अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत 2 साल पहले 2019 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (Student Of the Year 2) से की थी. इस फिल्म में उन्होंने लीड रोल प्ले किया था.
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के अलावा अनन्या पांडे की खाली पीली, पति पत्नी और वो रिलीज हो चुकी है. पिछले 2 सालों में तीन फिल्मों में नजर आईं अनन्या अपने स्टाइल से भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं.
फिलहाल वो शकुल बत्रा की फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं और लाइगर की शूटिंग अभी बाकी है. लाइगर एक बिग बजट मूवी है जिसमें वो विजय देवरकोंडा के साथ नजर आएंगीं.
सभी तस्वीरेे अनन्या पांडे और मनीष मल्होत्रा के इंस्टाग्राम से ली गई हैं.