Ananya Panday ने अपने ड्रेसिंग सेंस से जीता फैंस का दिल, ये 7 स्टाइलिश लुक बना लड़कियों की पहली पसंद
अनन्या पांडे की गिनती बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेस में होती है. अनन्या अपने ड्रेसिंग सेंस से अक्सर एक नया फैशन गोल सेट करती हुई नजर आती हैं. फैंस को उनका स्टाइलिश लुक काफी पसंद भी आता है.इंडियन हो या वेस्टर्न हर आउटफिट में अनन्या कयामत लगती हैं. अनन्या पांडे ने वन शोल्डर ब्लू डेनिम जंपसूट को ब्लैक स्लीवलेस क्रॉप टी के संग कैरी किया है. अनन्या का ये लुक काफी कूल है. अनन्या का ये लुक कॉलेज गोइंग गर्ल्स की पहली पसंद बन चुका है.
अनन्या पांडे का ये रिलैक्सिंग लुक फैंस को काफी पसंद आया था. इसमें अनन्या ने मेकअप ने मेकअप को भी मिनिमम रखा है. अनन्या का ये लुक काफी चर्चा में था. गर्ल्स के लिए अनन्या पांडे का लुक फेवरेट हॉलीडे लुक में से एक बन गया था.
अनन्या पांडे ने इस फोटो में ऑफ शोल्डर ब्लैक टॉप को सिल्वर कलर की लॉन्ग सीक्वेंस रफल्स स्कर्ट के संग कैरी किया है. अनन्या के इस स्टनिंग लुक को देख फैंस के लिए नजरें हटा पाना मुश्किल हो गया था. अनन्या पांडे का ये लुक गर्ल्स के इवनिंग पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन बन गया था.
अनन्या पांडे ने पिंक क्रॉप टॉप के संग ग्रे कलर की स्ट्राइप्स जैकेट और शॉर्ट्स पहन रखा है जिसमें एक्ट्रेस बेहद ही क्लासी दिखाई दे रही हैं. अनन्या पांडे के इस परफेक्ट स्टाइलिश ऑफिस लुक को लड़कियों ने काफी पसंद किया था.
अनन्या पांडे थोड़ी एक्सपेरिमेंटल हैं और खुद का अक्सर एक नया स्टाइल क्रिएट करती रहती हैं. ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट कोल्ड शोल्डर ड्रेस में अनन्य़ा पांडे काफी ग्लैमरस लगी थीं.
अनन्या पांडे ने रॉयल ब्लू कलर की फ्रिल वाली सिंपल और शॉर्ट फ्रॉक पहन रखी है जो एक्ट्रेस को स्टाइलिश के साथ-साथ क्यूट लुक भी दे रहा है. ऐसे में अनन्या का ये लुक लड़कियों का फेवरेट लुक बन चुका है.
अनन्या ने व्हाइट कलर के क्रॉप टॉप को पिंक कलर के हाई स्लिट स्कर्ट के संग टीमअप किया है. अनन्या पांडे के इस लुक को देखने के बाद फैंस उनके कायल हो गए थे. अनन्या का हर लुक अपने आप में ही बेहद यूनिक होता है जिसे देख महिलाएं कुछ नया ट्राई करने के बारे में सोच पाती हैं.