Ananya Panday Photos: किसी अप्सरा से कम नहीं अनन्या पांडे का ये लुक, अक्सर एक्ट्रेस को शार्ट ड्रेस में देख अटक जाता है फैंस के दिल का हुक
गहराइयां (Gehraiyaan) का प्रमोशन करने निकली अनन्या पांडे (Ananya Panday) शॉर्ट व्हाइट ड्रेस में नजर आईं. एक्ट्रेस इस लुक में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं.
एक्ट्रेस अक्सर फिल्म के प्रमोशन में या फ्रेंड्स के साथ किसी पार्टी में शॉर्ट ड्रेस कैरी करती ही नजर आती हैं.
शॉर्ट ड्रेस में अनन्या पांडे बेहद क्यूट लगती हैं. फैंस भी इनकी तस्वीरों पर लाइक्स और कमेंट्स की बारिश करते हैं.
मालदीव पहुंच कर भी अनन्या इजी ब्रीजी ड्रेसेज ही कैरी करना पसंद करती हैं.
शॉर्ट ड्रेस में भी एलिगेंट लुक कैसे देना है इस बात को अनन्या अच्छे से जानती हैं. उनका फैशन गेम लोगों को खूब इंस्पायर करता है.
लेकिन कई बार उनके हॉट लुक्स सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा देते हैं.
मस्त मौला होकर,फुल मस्ती के साथ अनन्या अपने फोटोशूट्स में जमकर धमाल मचाती हैं.
अनन्या ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ दईयर से डेब्यू किया था, और अब वो जल्द ही फिल्म गहराइयां में नज़र आने वाली हैं