In Pics: शादी से पहले भी और शादी के बाद भी... करियर से लेकर बोल्ड ड्रेसेस तक, हर चीज में सोनम कपूर को सपोर्ट करते हैं आनंद आहूजा
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा के बर्थडे पर खास पोस्ट करते हुए उन्हें विश किया था. इसके साथ ही सोनम कपूर कई बार आनंद की तारीफें करते हुए उन्हें बेहद सपोर्टिव पति बता चुकी हैं.
ऐसे में आज हम आपके लिए सोनम कपूर और आनंद आहूजा की कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जो साबित करती हैं कि आनंद आहूजा रीयल लाइफ में सोनम की बेहद केयर करते हैं.
दरअसल, आनंद आहूज रीयल लाइफ में काफी सिंपल और फनकी इंसान और शानजार बिजनेसमैन हैं. वहीं दूसरी और सोनम कपूर ग्लैमरस वर्ल्ड से ताल्लुख रखने वाली बी टाउन की शानदान डीवाज में शुमार हैं.
ऐसे में सोनम कपूर को अपनाने के लिए आनंद ने खुद की पर्सनल लाइफ में सोनम के लाइफस्टाइल के अनुसार काफी सारे बदलाव किए. अक्सर फोटोओप के दौरान आनंद काफी शाय फील करते दिखाई देते हैं हालांकि वो सोनम के लिए यहां उनके साथ खूब पोज देते हैं.
शादी से पहले सोनम कपूर ने आनंद के साथ अपने रिलेशन को कभी भी ऑफिशियल नहीं किया था. बावजूद इसके जब सोनम कपूर को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था तो आनंद आहूजा उन्हें बेहद शानदार अंदाज में सपोर्ट करते दिखाई दिए थे.
इसके साथ ही आनंद आहूजा सोनम के लिए बेहद केयरिंग भी हैं. कुछ समय पहले सोनम और आनंद आहूजा की तस्वीरें और वीडियो सामने आई थी जहां अपने जूतो के शोरूम में आनंद सोनम को जूते पहनाते दिखाई दे रहे थे.
केयरिंग के साथ साथ आनंद आहूज बेहद डेयरिंग हसबैंड भी हैं. कई मौको पर शादी के बाद भी जब सोनम कपूर एक से एक बोल्ड ड्रेस पहनकर पहुंचती हैं तो आनंद बेहद खास अंदाज में उनके साथ पोज देते दिखाई देते हैं.
सोनम कपूर और आनंद आहूज की जोड़ी बी टाउन की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में शुमार है.