Sunny Deol के प्यार में पागल थीं Amrita Singh, एक सच्चाई पता चलते ही तोड़ दिया था रिश्ता!
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है लेकिन उनकी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ चर्चा में रही है. अमृता ने फिल्म 'बेताब' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में सनी देओल उनके अपोजिट कास्ट किए गए थे.
फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सनी और अमृता की नजदीकियों की खबरें आ गई थीं. फिल्म में भी इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया. दोनों पर फिल्माया गया गाना 'जब हम जवां होंगे' भी बेहद लोकप्रिय हुआ. अमृता पूरी तरह सनी के प्यार की गिरफ्त में आ चुकी थीं.
अमृता तो सनी को बेहद चाहने लगी थीं लेकिन सनी ने उनसे एक बात छुपाकर उनसे रिश्ता बनाकर उन्हें धोखे में रखा. दरअसल, 1983 में इसी फिल्म की रिलीज से पहले सनी अपनी गर्लफ्रेंड पूजा से इंग्लैंड में शादी कर चुके थे लेकिन यह बात उन्होंने किसी को नहीं बतायी. यहां तक कि उनके प्यार में पागल अमृता को भी नहीं.
दरअसल, सनी और उनके पिता धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि उनकी डेब्यू फिल्म की रिलीज से पहले ही उनपर शादीशुदा एक्टर होने का ठप्पा लग जाए और उनकी फैन फॉलोइंग ही ना बने इसलिए पूजा से शादी की बात को छुपाकर रखा.
जब अमृता को सनी के शादीशुदा होने के बारे में पता चला तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई. वह सनी के इस धोखे को बर्दाश्त नहीं कर पाईं और उनसे रिश्ता तोड़ लिया. उधर सनी की मां प्रकाश कौर को सनी के शादीशुदा होने की बात पता थी इसलिए वो पहले से ही इस रिश्ते के खिलाफ थीं.
सनी से रिश्ता टूटने के बाद अमृता का अफेयर क्रिकेटर रवि शास्त्री से हुआ. दोनों की सगाई हो गई थी लेकिन ये रिश्ता टूट गया. इसके बाद अमृता ने 1991 में सैफ अली खान से शादी की जो कि 13 साल टिकी. अब अमृता सिंगल मदर हैं.