कभी Ravi Shastri के प्यार में गिरफ्तार थीं Amrita Singh, एक शर्त के चलते टूट गया था रिश्ता
अमृता ने सेट पर उम्र से कहीं बड़े विनोद खन्ना को रिझाने की भरपूर कोशिश की. पहले तो बात नहीं बनी लेकिन फिर विनोद खन्ना अमृता के करीब आ गए. इस दौरान अमृता और रवि शास्त्री का रिश्ता टूट गया. उधर अमृता की मां रुखसाना सुल्तान को विनोद खन्ना के साथ अमृता का रिश्ता पसंद नहीं आया क्योंकि वो उम्र में काफी बड़े थे.
80-90 के दशक की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक अमृता सिंह (Amrita Singh) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने फिल्म बेताब से 1983 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वह 'चमेली की शादी','साहेब', 'खुदगर्ज', 'वारिस' जैसी फिल्मों में काम किया. अमृता प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहीं.
सबसे पहले उनका नाम अपने पहले हीरो सनी देओल के साथ जुड़ा. दोनों ने फिल्म बेताब में साथ काम किया लेकिन इसी दौरान सनी की पूजा देओल से सीक्रेट मैरिज का खुलासा हुआ और अमृता ने उनसे सारे रिश्ते तोड़ दिए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमृता एक फिल्म में विनोद खन्ना के साथ काम कर रही थीं. अमृता ने मजाक में रवि से कह दिया कि उनका अफेयर विनोद खन्ना से शुरू होने वाला है. रवि ने कहा कि विनोद उन्हें घास तक नहीं डालेंगे. अमृता ने कहा कि वो ऐसा करके दिखाएंगी.
इसके बाद अमृता की नजदीकियां बढ़ीं भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री से. दोनों साथ-साथ डिनर पर स्पॉट किए जाने लगे.इसके अलावा कई मैगज़ीन के लिए भी दोनों ने फोटोशूट करवाया.
मां के दबाव में अमृता को विनोद खन्ना से दूर होना पड़ा.इसके बाद 1991 में उन्होंने सैफ अली खान से शादी की जो कि नहीं टिकी. 13 साल बाद 2004 में दोनों का तलाक हो गया.