In Pics: शाहरुख खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, इन सेलेब्स के पास हैं दुनिया के सबसे शानदार घर
बॉलीवुड सितारों की कमाई ही जहां करोड़ों में होती है तो इनके आशियानों की कीमत आंकना आसान बात नहीं. सेलेब्स अपनी कमाई का एक मोटा हिस्सा अपने घरों पर खर्च करते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए बॉलीवुड के उन सेलेब्स की लिस्ट लेकर आए हैं जो दुनिया के सबसे शानदार गिने जाने वाले घरों में शुमार हैं.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है सुपरस्टार शाहरुख खान का. किंग खान का घर मन्नत किसी जन्नत ने कम नहीं है. इस 6 मंज़िला सी-फेसिंग इमारत को मुंबई शहर के मशहूर लैंडमार्क्स में गिना जाता है. ‘मन्नत’ बॉलीवुड सेलेब्स के घरों की लिस्ट में सबसे महंगा घर है. शाहरुख के इस बंगले की कीमत करीब 200 करोड़ रुपये है.
महानायक अमिताभ बच्चमहानायक अमिताभ बच्चन पिछले तीन दशक से पूरे परिवार के साथ जलसा में रह रहे हैं. जुहू की वी.एल. मेहता रोड पर स्थित ‘जलसा’ की कीमत लगभग 112 करोड़ रुपये है. जलसा 10 हज़ार 125 वर्गफीट में फैला है. बिग बी के जलसा की शानौ शौकत में नक्काशीदार फर्नीचर, खूबसूरत वॉल प्रिंट्स, बेशकीमती साजो-सामान चार चांद लगाते हैं.न पिछले तीन दशक से पूरे परिवार के साथ जलसा में रह रहे हैं. जुहू की वी.एल. मेहता रोड पर स्थित ‘जलसा’ की कीमत लगभग 112 करोड़ रुपये है.
प्रियंका चोपड़ा शादी के बाद भले ही विदेश में जा बसी हों, लेकिन उनका नाम भी सबसे महंगे घर में रहने वाले बॉलीवुड सेलेब्स की लिस्ट में शामिल होता है. लॉस एंजेलिस में बना प्रियंका चोपड़ा का बंगला दुनिया के सबसे आलिशान घरों में शुमार है.
शिल्पा शेट्टी का बंगला ‘किनारा’ सही मायनों में किसी रॉयल पैलेस से कम नहीं है. ऊंची-ऊंची छते, शानदार झूमर, आलीशान लीविंग रूम, वैभवशाली फर्नीचर, बेहद बड़ा और हरा-भरा गार्डन, पर्सनल जिम ये सब शिल्पा के बंगले की कुछ खासियते हैं. समंदर किनारे बसे इस घर की कीमत 100 करोड़ रुपए बताई जाती है.