अमिताभ बच्चन ने मोबाइल में इस नाम से सेव किया है पत्नी जया बच्चन का नंबर, खुद खोला था राज
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे बड़े अभिनेता माने जाते हैं. करीब 6 दशकों से फिल्मों में सक्रिय अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन से शादी रचाई है. दोनों ने परिवार की रजामंदी से प्रेम विवाह किया था.
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने 3 जून 1973 को शादी रचाई थी. दोनों की शादी में परिवार के लोग और कुछ बेहद करीबी ही शामिल हुए थे.
जया बच्चन बंगाली फैमिली से आती हैं तो वहीं अमिताभ बच्चन उत्तर प्रदेश के कायस्थ परिवार से संबंध रखते हैं.
अमिताभ बच्चन ने एक बार कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने अपने मोबाइल फोन में पत्नी जया का नंबर किस नाम से सेव किया है.
दरअसल शो के एक प्रतिभागी से बात करते हुए अमिताभ ने बताया था कि उनके मोबाइल में जया बच्चन का नंबर जेबी नाम से सेव है. बता दें कि जेबी जया बच्चन का शॉर्ट फॉर्म है.
जया बच्चन और अमिताभ न सिर्फ पति पत्नी हैं बल्कि कई फिल्मों में भी दोनों साथ काम कर चुके हैं. दोनों ने साथ में जिन फिल्मों में काम किया उनमें जंजीर, अभिमान, सिलसिला जैसी फिल्में शामिल हैं.