Amitabh Bachchan Jaya Bachchan Anniversary Special: बाबू जी ने रखी ऐसी शर्त कि आनन-फानन में बिग बी ने जया बच्चन से रचाई शादी, देखिए Wedding Album और जानिए पूरी कहानी
आज बॉलीवुड के महानायक Amitabh Bachchan और Jaya Bachchan की शादी की 48वीं सालगिरह है. इस खास मौके पर आपको बताते हैं कि इनकी शादी की पूरी कहानी... इस जोड़ी ने बहुत ही जल्दबाजी में शादी रचाई थी और ऐसा इस वजह से हुआ क्योंकि इनके सामने बिग बी के बाबू जी ने एक बड़ी शर्त रख दी थी.
शादी की ये कहानी कुछ साल पहले खुद अमिताभ बच्चन ने सुनाई थी. अमिताभ ने बताया था- मैं और जया 'जंजीर' फिल्म में साथ काम कर रहे थे. ये तय हुआ कि अगर फिल्म हिट होती है तो सभी लोग लंदन घूमने जाएंगे.
बिग बी ने बताया कि बाबूजी ने कहा कि शादी के बाद ही मैं जया को तुम्हारे साथ जाने दूंगा. फिर क्या था, मैंने कहा कि ठीक है हम शादी कर लेते हैं.
इसके बाद बहुत जल्दबाजी में शादी की तैयारी हुई. ये जोड़ी बहुत ही सादे समारोह में शादी के बंधन में बंधी.
तीन जून को 1973 में दोनों ने शादी रचाई. ये शादी जया बच्चन की एक दोस्त के घर पर रखी गई थी जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी लोग शामिल हुए थे.
बिग बी ने बताया था कि तब वो किराए के मकान में रहते थे इसलिए शादी जया की दोस्त के घर पर हुई.
फिल्म 'जंजीर' भी हिट रही और फिर पूरी टीम साथ-साथ लंदन घूमने गई. फिल्म की सेलिब्रेशन के साथ-साथ उन्होंने अपना हनीमून भी यहीं मनाया.
आपको बता दें कि दोनों ने कई फिल्में साथ में की हैं. जिनमें, 'शोले', 'मिली', 'गुड्डी' और 'सिलसिला' जैसी फिल्में शामिल हैं. दोनों के दो बच्चे हैं, अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन.