Allu Arjun से लेकर Prabhas तक, आलीशान प्राइवेट जेट में घूमते हैं साउथ के ये सुपरस्टार्स
लग्जरी लाइफस्टाइल के मामले में सिर्फ बॉलीवुड (Bollywood) ही नहीं साउथ स्टार्स भी कुछ कम नहीं है. शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक बहुत से स्टार्स के पास खुद के प्राइवेट जेट हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मामले में साउथ स्टार्स (South Actors) भी कुछ कम नहीं हैं. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) से लेकर प्रभास (Prabhas) तक कई साउथ एक्टर्स ऐसे हैं जो कि प्राइवेट जेट में घूमते हैं. आज हम आपको उन्हीं साउथ एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
साउथ सुपरस्टार रामचरण (Ram Charan) अपने फिल्मों की शूटिंग या फिर फिल्म की प्रमोशन के लिए प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करते हैं. सिर्फ यही नहीं परिवार के साथ वेकेशन पर जाने के लिए भी राम चरण इस प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करते हैं.
बाहुबली फेम प्रभास (Prabhas) भी साउथ स्टार्स की उन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं जिनके पास अपना खुद का जेट है और वो इसका इस्तेमाल प्रोफेशनल ट्रिप के लिए करते हैं
थलाइवा रजनीकांत (Rajinikanth) के बारे में किसी को बताने की कुछ जरूरत ही नहीं है. रजनीकांत के पास भी खुद का प्राइवेट जेट है, जिसका इस्तेमाल वो प्रोफेशनली और निजी दोनों तरीके से करते हैं.
पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन (Alluarjun) के पास खुद का प्राइवेट जेट है और वो कई बार फैमिली के साथ इस प्राइवेट जेट से सफर करते हुए स्पॉट हो चुके हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जूनियर एनटीआर के पास भी खुद का एक प्राइवेट जेट है, जिसे उन्होंने 80 करोड़ रुपये में खरीदा है.
साउथ सुपरस्टार नागार्जुन की फैन फॉलोविंग किसी से छिपी नहीं हैं. नागार्जुन के बेटे भी साउथ के जाने माने अभिनेता है. नागार्जुन के पास भी खुद का प्राइवेट जेट है.