MOST expensive vanity in India: Sharukh Khan, Salman Khan नहीं Allu Arjun के पास है इंडिया की सबसे महंगी वैनिटी वैन, जानिए इन सुपस्टार्स के वैनिटी वैन की कीमत
शाहरुख खान का वैनिटी वैन किसी लग्जरी होटल से कम नहीं है. शाहरुख के वैनिटी वैन की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए है. जिसमें पैंट्री सेक्शन, मेकअप की कुर्सी, वॉशरूम और वार्डरोब सेक्शन भी मौजूद है.
अल्लू अर्जुन ने 2019 में ही नई वैनिटी वैन ली थी. ये वैनिटी वैन किसी फाइव स्टार होटल से बिल्कुल भी कम नहीं है. अल्लू की इस वैनिटी की कीमत 7 करोड़ है. बता दें कि अल्लू अर्जुन के पास भारत की सबसे महंगी वैनिटी वेन है जिसका नाम उन्होंने Falcon रखा है
सलमान खान की वैनिटी वेन भी किसी आलीशान अपार्टमेंट से कम नहीं है. जिसमें दो कमरे, हॉल और टॉयलेट समेत दूसरी सुविधाएं मौजूद हैं. सलमान के इस वैनिटी वैन की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है.
ऋतिक के पास 12 मीटर लंबा 'Mercedes V-Class' वैनिटी वैन है, जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ है. ऋतिक के इस वैन में ऑफिस, बैडरूम और वॉशरूम तीन हिस्से में है.