Alizeh Agnihotri Photos: Salman Khan की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री हैं बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश, नजाकत से लोगों के दिलों पर करती हैं राज
Alizeh Agnihotri Latest Photoshoot: सलमान खान (Salman Khan) की भांजी और उनकी बहन अलविरा अग्निहोत्री (Alvira Agnihotri Daughter) की बेटी अलिजेह अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) ने भले ही बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है. लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है. इसी बीच अलिजेह की लेटेस्ट फोटो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है.
अलिजेह अग्निहोत्री ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है, उसमें वो ब्लैक कलर का सिमरी आउटफिट पहने हुए दिखाई दे रही हैं. जिसमें वो काफी सिजलिंग लग रही हैं.
अलिजेह अग्निहोत्री के इंस्टाग्राम पर गौर करेंगे तो एक से बढ़कर एक ग्लैमरस और सिजलिंग तस्वीरों की भरमार देखने को मिलेगी.
अलिजेह अग्निहोत्री ने बेशक अभी बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है और ना अभी उनकी डेब्यू को लेकर कोई चर्चा है. लेकिन अलिजेह अपनी अदाओं से बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देती हुई नजर आती हैं.
अलीजेह अग्निहोत्री रियल लाइफ में कितनी ग्लैमरस हैं, इसका अंजादा उनकी इन तस्वीरों को देक आप भी लगा ही सकते हैं.
अगर आप अलिजेह अग्निहोत्री के फैंस नहीं हैं तो उनकी इन तस्वीरों को देखने के बाद तो जरूर ही बन जाएंगे.
अलिजेह अग्निहोत्री की इंस्टाग्राम पर शानदार फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. 71.8K लोग उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अलिजेह अग्निहोत्री जल्द ही अविनाश बड़जात्या के निर्देशन में बनने वाली फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं. बता दें कि दो साल से अलिजेह एक्टिंग और डांस की क्लासेज ले रही हैं.