आलिया भट्ट के इन समर आउटफिट्स को आप भी कर सकती हैं अपने कलेक्शन में शामिल, लीजिए स्टाइलिंग टिप्स
बॉलीवुड एक्टर्स आलिया भट्ट का जन्मदिन है तो हमने सोचा क्यों ना आपको आलिया भट्ट के कुछ स्टाइलिंग टिप्स बता दी जाए.
ठंड का मौसम जाने लगा है और होली के आने के बाद तो आप जानते ही हैं गर्मी कितनी बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आपने अभी तक अपने समर आउटफिट्स को वॉडरोब में नहीं लगाया है, तो क्यों ना इन ट्रेंडी आउटफिट्स के साथ अपना स्टाइल चेंज करें.
आलिया भट्ट की तरह आप कॉटन ड्रेसेस पहने इस समर कंफर्टेबल होने के साथ-साथ खूबसूरत भी नजर आ सकती हैं.
आलिया भट्ट की टीम दिन रात एक कर एक्ट्रेस के चुनिंदा स्टाइल्स दुनिया के सामने पेश करती है. तो हमने सोचा क्यों ना इन सभी आउटफिट्स का एक कोलाज बनाकर आपके सामने पेश किया जाए.
इस समर आप इजी ब्रीजी ड्रेसेस के साथ डेनिम स्कर्ट और शॉर्ट्स पहन अपने लुक को खुशनुमा बना सकते हैं.
साथ ही स्ट्रेपलेस टॉप और ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप भी इन दिनों चलन में है.
तो आप किस बात का इंतजार कर रहे हैं जल्दी से जाइए और इन ट्रेंडी आउटफिट्स को मिस मैच कर अपने स्टाइल में चार चांद लगाइए.