रणबीर की बाहों में आलिया भट्ट... नीतू कपूर की बहू ने शेयर कीं मेहंदी की तस्वीरें
शादी की तमाम खूबसूरत तस्वीरों के बीच आलिया भट्ट ने अपनी मेहंदी की तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो कहीं रणबीर की बाहों में नज़र आ रही हैं तो कहीं पूरी फैमिली के साथ मस्ती करते हुए.
बेटे की शादी में नीतू कपूर का जलवा रहा.आप देख सकते हैं रणबीर की मेहंदी में नीतू कपूर फुल ऑन डांसिंग मूड में दिख रही हैं.
आलिया, रणबीर से कितना प्यार करती हैं ये उनकी हर तस्वीर में साफ झलकता है. अपनी मुहब्बत को मुकम्मल होते देख आलिया मेहंदी फंक्शन में भावुक नज़र आईं.
रणबीर और आलिया ने अपनी मेहंदी सेरेमनी में जमकर धमाल मचाया.
आलिया की शादी में उनके खास दोस्त और परिवार वाले ही शामिल हुए थे.
रणबीर- आलिया की शादी में कपूर परिवार ने हर पल ऋषि कपूर को याद किया. हाथ में पापा की तस्वीर लिए रणबीर कपूर की ये फोटो सबकुछ बयां कर रही है.
निर्देशक अयान मुखर्जी आलिया और रणबीर कपूर के सबसे खास दोस्त हैं. दोनों की शादी में अयान भी शरीक हुए.
रणबीर कपूर ने अपने हाथ पर आलिया भट्ट का नाम लिखवाया.