मां और सासू मां के साथ कैसी है आलिया भट्ट की बॉन्डिंग, एक्ट्रेस ने मदर्स डे पर शेयर ये खास तस्वीर
कपूर खानदान की बहू बनीं आलिया भट्ट ने मदर्स डे के मौक पर मां सोनी राज़दान और सासू मां नीतू कपूर के साथ ये प्यारी सी तस्वीर शेयर की है जिसमें वो दोनों मम्मियों के साथ पार्टी मूड में दिख रही हैं. फोटो शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, 'मेरी प्यारी प्यार मांएं. हैप्पी मदर्स डे... हर दिन, सभी दिन'
वैसे आलिया भट्ट भले ही कुछ दिन पहले नीतू कपूर की बहू बनी हों, लेकिन शादी से पहले भी वो कपूर परिवार के उतने ही करीब थीं. आलिया अक्सर रणबीर कपूर के परिवार के साथ नज़र आती थीं.
आलिया भट्ट अपनी मां सोनी राज़दान के कितने करीब हैं यो वो कई बार ज़ाहिर कर चुकी हैं. आलिया अक्सर मम्मी के साथ अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करती रहती हैं.
ये तस्वीर आलिया भट्ट की शादी के दौरान की है जिसमें सोनी राज़दान के चेहरे पर खुशी और आंखों में आंसू साफ नज़र आ रहे हैं.
आपको बता दें कि आलिया और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल को शादी की है. दोनों की शादी में उनका परिवार और कुछ करीबी लोग ही शामिल थे.