Stars Negative Role: खूंखार किरदारों के साथ पर्दे पर आने वाले हैं ये स्टार्स, Alia Bhatt से लेकर Tiger Shroff तक हैं शामिल
Stars Negative Role: कहा जाता है कि फिल्म में एक विलन ही हीरो के किरदार को पर्दे पर सबसे अधिक उभारने में मदद करता है. बॉलीवुड फिल्मों में भी कई ऐसे विलन नजर आ चुके हैं जिनके सामने फिल्म के हीरो भी फीके पड़ गए. आज हम बताएंगे आपको उन सितारों के बारे में जो अपनी आने वाली फिल्मों में बेहद खूंखार रोल अदा करने वाले हैं.
रणबीर कपूर- फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) का लंबे समय से लोगों को इंतजार है. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर लीड रोल में होंगे, जहां रणबीर (Ranbir Kapoor) एक डकैत का किरदार निभाते नजर आएंगे.
अक्षय कुमार- हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) से उनका खतरनाक लुक सामने आया था. इसके बाद यह खुलासा हो गया था कि उनका किरदार हर बार से बिल्कुल अलग होने वाला है.
आलिया भट्ट- संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) में आलिया भट्ट लीड रोल में दिखाई देंगी. इस फिल्म के जरिए आलिया (Alia Bhatt) पहली बार लेडी डॉन की भूमिका में नजर आएंगी.
ऋतिक रोशन- हाल ही में ऋतिक रोशन ने फिल्म से अपना पहला लुक शेयर किया था. फिल्म में रितिक रोशन एक गैंगस्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं.
संजय दत्त- फिल्म 'केजीएफ 2' (KGF 2) में बॉलीवुड के संजू बाबा संजय दत्त (Sanjay Dutt) अधीरा के रोल में होंगे. वह नेगेटिव रोल प्ले करते नजर आएंगे.