Alia Bhatt Photos: ब्लैक हैंडवॉवन ब्रोकेड सलवार सूट में आलिया भट्ट का दिखा खूबसूरत अंदाज, सादगी से फैंस को बनाया दीवाना
ABP Live | 13 Dec 2021 03:57 PM (IST)
1
Alia Bhatt Latest Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म RRR के प्रमोशन (RRR Promotion) में व्यस्त हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने वेस्टर्न लुक छोड़ ट्रेडिशनल लुक अपना रखा है. इस बार ब्लैक एंड गोल्डन हाथ से बुने हुए सिल्क-इंजीनियर्ड ब्रोकेड सलवार सूट में आलिया (Alia) बेहद खूबसूरत लगीं.
2
इस इवेंट के लिए आलिया भट्ट ने पायल खंडवाला की वॉर्डरोब से इस खूबसूरत सलवार सूट को चुना.
3
अपने लुक को आलिया ने हेयरडू बनाकर कंप्लीट किया. जिसके लिए उन्होंने बीच से बालों को सेपरेट किया और एक स्लीक पोनीटेल बनाई
4
आलिया भट्ट की खूबसूरती में चार चांद उनके बिंदी ने लगा थी. ब्लैक बिंदी उनके चेहरे पर खूब जंच रही है.
5
आलिया भट्ट ने अपने मेकअप को काफी मिनिमम रखा है इसके लिए उन्होंने काजल और न्यूट्रल लिप कलर का इस्तेमाल किया है.