Alia Bhatt पहुंची अपनी सहेली की शादी में, अभिनेत्री का लुक हुआ वायरल
आलिया भट्ट और उनकी बेस्ट फ्रेंड की शादी की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है. जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. दरसअल आलिया अपनी बेस्ट फ्रेंड रिया की शादी अटेंड करने गई थीं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगे. आपको बता दें, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पहली बार साथ काम करते नजर आएंगे. फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के ट्रेलर में आलिया भट्ट का लुक दमदार दिखाई दिया. फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है.
इन दिनों आलिया भट्ट अपनी अगली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई हैं. संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म 30 जुलाई, 2021 को सिल्वर स्क्रीन पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. आलिया भट्ट के फिल्म का ट्रेलर आज भी छाया हुआ है.
फोटो में आप देख सकते हैं कि आलिया पिंक लहंगे में दिख रही हैं. वहीं आलिया की एक प्यारी सी फोटो भी सामने आई है, जिसमें आलिया अपनी सहेली के साथ नजर आ रही हैं. वहीं एक दूसरी फोटो में आलिया अपनी गर्लगैंग के साथ दिख रही हैं. ये सभी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
आलिया भट्ट फोटो में उनकी बेस्ट फ्रेंड रिया की शादी के संगीत कार्यक्रम में शामिल होती दिख रही हैं. वह अपनी दोस्त के हाथों में लगी मेंहदी को निहारती हुई दिख रही हैं. इस शादी समारोह में आलिया का जो लुक था वो वायरल हो रहा है. आलिया अपनी बेस्ट फ्रेंड की संगीत सेरेमनी में जमकर मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं.