रील लाइफ में कई बार दुल्हन बन चुकी हैं रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट, खूबसूरती ने जीता फैंस का दिल
ABP Live | 08 Apr 2022 12:38 PM (IST)
1
आलिया भट्ट रीयल लाइफ में जल्द ही रणबीर कपूर की दुल्हन बनने जा रही हैं, लेकिन रील लाइफ में एक्ट्रेस कई बार दुल्हन बन चुकी हैं.
2
आलिया भट्ट एक फेमस क्लॉथिंग ब्रांड के विज्ञापन में दुल्हन बनकर नज़र आती हैं.
3
इस ब्रैंड के लिए आलिया एक बार नहीं एक से ज्यादा बार दुल्हन बन चुकी हैं.विज्ञापन में महरून रंग का लंहगा पहने आलिया काफी खूबसूरत भी लगी हैं.
4
आलिया एक चॉकलेट के विज्ञापन के लिए भी दुल्हन बन चुकी हैं.
5
आलिया की करियर की सबसे हिट फिल्मों में से एक 'राज़ी' में एक्ट्रेस मुस्लिम ब्राइड बनी थीं.
6
करण जौहर की फिल्म 'कलंक' में भी आलिया ब्राइड लुक में नज़र आ चुकी हैं.
7
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया 15 से 17 अप्रैल के बीच शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
8
अर्जुन कपूर के साथ फिल्म '2 स्टेट्स' में आलिया साउथ इंडियन ब्राइड बन चुकी हैं.