Alia Wedding Photos: आलिया भट्ट की मौसी ने शेयर की शादी की सबसे खूबसूरत तस्वीर, बहू-बेटे के साथ ऐसी दिखीं नीतू कपूर!
14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर अबतक वायरल हो रही हैं.
करीना कपूर, करण जौहर, करिश्मा कपूर से लेकर सास नीतू कपूर और मां सोनी राज़दान तक ने आलिया-रणबीर की शादी की तमाम तस्वीरें शेयर कर नए जोड़े को शादी कि बधाई दी.
अब इन खूबसूरत तस्वीर के बीच आलिया भट्ट की मौसी टीना राज़दान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है.
इस तस्वीर की खासियत ये है कि इसमें रणबीर-आलिया के साथ एक्ट्रेस की मां सोनी राज़दान, सास नीतू कपूर, बहन शाहीन भट्ट, ननद रिद्धिमा कपूर, पापा महेश भट्ट, समेत कुछ और खास लोग भी नज़र आ रहे हैं. फोटो में रणबीर आलिया के गले में हाथ डालकर खड़े हैं वहीं सभी लोग बेहद खुश नज़र आ रहे हैं.
शादी के बाद आलिया ने ख़ुद ही अपने इंस्टग्राम पर वेडिंग एलबम शेयर कर दी थी जिसमें वो और रणबीर एक दूसरे में खोए नज़र आ रहे थे.
आपको बता दें कि शादी के बाद रणबीर और आलिया हनीमून पर नहीं गए हैं बल्कि दोनों अपनी-अपनी शूटिंग पर लौट गए हैं. आलिया ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग शुरू कर दी है और रणबीर ने 'एनीमल' की.