Alia Luxurious Home: 28 साल की आलिया भट्ट, 32 करोड़ के आशियाने की हैं मालकिन, देखें आलिशान आशियाना
ABP Live | 07 Jan 2022 09:02 AM (IST)
1
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. अपनी फिल्मों के जरिए आलिया ने खूब शोहरत और दौलत कमाई है.
2
बड़ती कामयाबी के साथ आलिया करोड़ों की मालकिन बन चुकीं हैं. इस दौलत से उन्होंने अपने हर ख्वाब को पूरा करने की कोशिश की है.
3
आलिया भट्ट ने अपनी मेहनत के दम पर 2300 स्क्वेयर फीट का 32 करोड़ का आशियाना खरीदा है.
4
इस घर को हर एक कोने को आलिया भट्ट ने खुबसूरती से सजाया है.
5
आलिया ने अपने घर में सेट के मेकअप रूम से मेल खाता मेकअप रूम अपने घर में भी बनवाया है.
6
आलिया ने इस घर में अपनी हर एक चीज रखी है जिन्हें वो बचपन से चाहती आईं हैं.
7
किचन से लेकर बेडरूम तक के हर कोने को पेस्टल कलर्स से सजाया है.
8
आलिया के घर का इंटीरियर शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने डिजाइन किया है.