एक वक़्त पर मिर्ज़ापुर के 'गुड्डू पंडित' के हुआ करते थे चर्चे, जानिए अब कहां गुम हो गए एक्टर ?
मिर्जापुर में गुड्डू पंडित का किरदार निभा कर अली फजल ने ओटीटी पर भौकाल मचा दिया था. उनका स्टाइल, उनके बोलने का तरीका, उनका चार्म हर किसी को अपना दीवाना बनाए जा रहा था.
मिर्जापुर और फुकरे जैसी फिल्मों में धमाकेदार एक्टिंग करने वाले एक्टर अली फजल के बारे में लोग सर्च कर रहे हैं, फैंस जानना चाहते हैं कि इस वक्त गुड्डू भैया के क्या हाल-चाल हैं.
हाल ही में अली फजल की आईमैक्स डेथ ऑन द लाइन रिलीज हुई है, जो खूब धमाल मचा रही है.
अली फजल अपने फिल्म के सेट से कई मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. साथ ही साथ अपने बाकी के क्रू मेंबर्स के साथ खूब मस्ती भी करते नजर आते हैं.
वही बात करें एक्टर की पर्सनल लाइफ की तो वह लंबे वक्त से बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्डा को डेट कर रहे हैं. दोनों की शादी की खबरें बॉलीवुड गलियारों में अब आम हो चुकी हैं.
सोशल मीडिया पर गुड्डू भैया की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. इंस्टाग्राम पर एक्टर के 2.2 मिलीयन फॉलोअर्स हैं.
मिर्जापुर के सेट का एक किस्सा बताते हुए अली फजल ने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. जिसके जरिए उन्होंने बताया था कि गुड्डू भैया का किरदार निभाने के लिए उन्हें खूब मशक्कत करनी पड़ी है,लेकिन वो सब वसूल हुई है.