Bollywood Actors Bald Look: जब बाल्ड लुक में बॉलीवुड सुपरस्टार्स ने दिखाया दम, सुपरहिट रही थी फिल्में
कई बार ऐसा हुआ है जब बॉलीवुड के सुपरस्टार्स ने रोल की डिमांड के हिसाब से अपने बाल बड़े-छोटे किये. कुछ एक्टर्स को तो गंजा भी होना पड़ा था. हालांकि कई ऐसे एक्टर्स हैं जो बिना बाल के जिस फिल्म में आए वह सुपरहिट हो गई. आइए डालें एक नजर.
अक्षय कुमार साजिद खान की फिल्म हाउसफुल 4 में बिना बालों के दिखे थे. फिल्म सुपरहिट रही थी. अक्षय का बिना बालों में 'बाला ओ बाला' वाला गाना भी सुपरहिट हुआ था.
रणवीर सिंह ने संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी के लिए अपने बाल मुंडवा लिये थे. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. रणवीर को बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला था.
संजय दत्त ने करण जौहर की फिल्म अग्निपथ के लिए अपने बाल हटवा लिये थे. संजय ने ना सिर्फ अपने बाल बल्कि अपने आइब्रो भी छिलवा लिये थे. यह फिल्म भी सुपरहिट थी.
शाहिद कपूर विशाल भारद्वाज की फिल्म हैदर में टकले हुए थे. शाहिद कपूर के करियर में जो चंद सुपरहिट फिल्में हैं उनमें हैदर का नाम भी शामिल है. इस फिल्म के लिए शाहिद कपूर को भी फिल्मफेयर अवार्ड मिला था.
अनुराग कश्यप की कल्ट फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में सरदार खान की भूमिका निभाने वाले मनोज बाजपेयी बिना बालों के दिखे थे. यह फिल्म बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में शामिल है. बॉक्स ऑफिस पर भी ये सुपरहिट रही थी.
आमिर खान गजनी फिल्म में बिना बालों के नजर आए थे. यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी.