Happy New Year 2022: किसी ने पूजा-पाठ से किया नए साल का स्वागत तो कहीं हुई जमकर पार्टी, बॉलीवुड सितारों ने अलग-अलग अंदाज में मनाया न्यू ईयर
ABP Live | 01 Jan 2022 05:36 PM (IST)
1
बॉलीवुड के हर सितारे का नया साल मनाने का अपना तरीका है. कोई पूजा तो कोई जमकर पार्टी कर नए साल का स्वागत करता है.
2
सलमान खान ने पनवेल फॉर्म हाउस पर फैमिली और फ्रेंड्स के साथ जमकर पार्टी की.
3
अक्षय कुमार ने मालदीव्स में सूर्य को नमस्कार करते हुए अपने नए साल की शुरुआत की.
4
कंगना रनौत ने राहू-केतु मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना कर, नए साल का स्वागत किया.
5
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने जमकर पार्टी की, किस करते हुए निक ने प्रियंका संग तस्वीर शेयर की.
6
टाइगर श्रॉफ ने मालदीव्स से शर्टलेस तस्वीर शेयर की. नए साल में टाइगर का यह अंदाज देख नेटीजन्स काफी खुश हैं.
7
दीपिका और ऱणवीर ने नए साल की शुरुआत एक-साथ पार्टी कर की.
8
करण जौहर ने इस बार परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर, नए साल का स्वागत किया है.