Akshay Kumar से लेकर Ishaan Khattar तक... अपनी उम्र से बड़ी हीरोइनों के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस कर चुके हैं ये सुपरस्टार
बॉलीवुड फिल्मों में कुछ भी हो सकता है ये बात किसी से छिपी नहीं. फिल्मों में कई बार हम कम स्टार्स के अजीबों जोड़ियां को देख चुके हैं. कई फिल्मों में कम उम्र के एक्टर को ज्यादा उम्र की एक्ट्रेस संग रोमांस करते देखा जा चुका है. हम हम उन्हीं एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने ऑन्स्क्रन अपने से ज्यादा उम्र की एक्ट्रेस संग रोमांस कर चुके हैं.
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर फिल्म 'वेक अप सिड' में अपने से बड़े उम्र की एक्ट्रेस कोंकणा सेन संग रोमांस करते दिखे हैं.
बॉलीवुड एक्टर ईशांत खट्टर की तो फिल्म 'अ सूटेबल बॉय' में ईशान खट्टर और तब्बू के बीच लव अफेयर दिखाया गया है.
फिल्म 'दिल चाहता है' में अक्षय खन्ना औऱ डिंपल कपाडिया संग ऑनस्क्रीन रोमांस दिखाया गया है.
फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में के रणबीर कपूर औऱ उनसे बड़ी ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच रोमांटिक सीन देखकर दर्शकों के होश उड़ गए थे.
अपने से बड़ी उम्र की हीरोइन संग इश्क फरमाने की लिस्ट में शाहरुख खान का भी नाम शामिल है. ये फोटो शाहरुख की फिल्म माया मैमसाब की है.
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी में रेखा संग कई रोमांटिक सीन दिए थे.