Akshay Kumar से Abhishek Bachchan तक, सगाई होने के बाद भी सात फेरे नहीं ले पाए ये एक्टर्स, टूट गया था रिश्ता
अभिषेक बच्चन ने साल 2007 में ऐश्वर्या राय से शादी रचाई थी. दोनों की एक प्यारी सी बेटी है. हालांकि ऐश्वर्या राय से पहले अभिषेक की शादी एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से होने वाली थी. दोनों की सगाई भी हो गई थी. लेकिन सगाई के बाद ऐसा कुछ हुआ कि दोनों अलग हो गए. दोनों की सगाई टूट गई और फिर हमेशा के लिए दोनों के बीच रिश्ते भी खराब हो गए.
विवेक ओबरॉय बॉलीवुड के चर्चित एक्टर हैं. उन्होंने प्रियंका अल्वा से शादी की है. दोनों की शादी साल 2010 में हुई थी. इससे पहले विवेक मॉडल गुरप्रीत गिल से शादी करने वाले थे. दोनों की सगाई भी हो गई थी. लेकिन फिर माहौल कुछ ऐसा बना कि दोनों की सगाई टूट गई और रिश्ता खत्म हो गया.
अक्षय कुमार ने राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल से शादी की है. ट्विंकल खन्ना से शादी से पहले अक्षय कुमार का कई एक्ट्रेसेस संग नाम जुड़ा था. इसमें सबसे ज्यादा रवीना टंडन संग अफेयर को लेकर अक्षय लाइमलाइट में रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय और रवीना ने सगाई भी कर ली थी. लेकिन बाद में ये सगाई टूट गई.
कुमार गौरव बॉलीवुड सुपरस्टार रहे राजेंद्र कुमार के बेटे और चर्चित अभिनेता हैं. कुमार गौरव की शादी संजय दत्त की बहन नम्रता से हुई है. ये कम लोग ही जानते होंगे कि कुमार गौरव की शादी पहले राज कपूर की बेटी रीमा से होने वाली थी. दोनों की सगाई भी हो गई थी. लेकिन सगाई के बाद ऐसा कुछ हुआ कि शादी कैंसिल हो गई. रीमा ने कुमार गौरव से अपनी सगाई तोड़ ली.
करण सिंह ग्रोवर ने तीन बार शादी रचाई. बिपाशा बसु उनकी तीसरी पत्नी हैं. साल 2004 में करण सिंह ग्रोवर की सगाई एक्ट्रेस बरखा बिष्ट से हुई थी. लेकिन वो शादी नहीं हो पाई थी. 2006 में दोनों ने अपनी सगाई तोड़ रास्ते अलग कर लिये थे.