Akshay Kumar से लेकर Shraddha Kapoor तक, बॉलीवुड पार्टियों से कोसों दूर रहते हैं ये सितारे
बॉलीवुड के ग्लैमरस स्टार्स हाई प्रोफाइल पार्टियों के लिए काफी मशहूर है लेकिन कई ऐसे सेलेब्स हैं जो इन पार्टियों में जाना बिल्कुल पसंद नहीं करते. इन सेलेब्स में अक्षय कुमार, आमिर खान, श्रद्धा कपूर और जॉन अब्राहम जैसे सेलेब्स के नाम शामिल हैं. डालते हैं इन पर एक नजर...
आमिर खान: आमिर खान भी अवॉर्ड सेरेमनी से लेकर पार्टियों में जाना पसंद नहीं करते हैं. इसके कारण का खुलासा भी आमिर खान की एक्स-वाइफ किरण राव ने एक चैट शो में किया था. उन्होंने कहा था कि आमिर को बॉलीवुड पार्टियां बिल्कुल पसंद नहीं है और अगर वह उनमें चले भी गए तो कोना पकड़कर बैठ जाते हैं क्योंकि उन्हें पार्टियों में बजने वाले लाउड म्यूजिक से दिक्कत है.
अक्षय कुमार: अक्षय ने अपने अनुशासन और टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में जगह बनाई है. वह सोने और जागने का स्ट्रिक्ट रूटीन फॉलो करते हैं. अक्षय रात 9 बजे सो जाते हैं और सुबह 4 बजे उठ जाते हैं. इस वजह से वह बॉलीवुड की लेट नाईट पार्टियों में शामिल नहीं होते हैं.
जॉन अब्राहम: आउटसाइडर होते हुए भी जॉन ने बॉलीवुड में अपनी तगड़ी पहचान बनाई है. उनके इंडस्ट्री में कई दोस्त हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें पार्टियों में जाने का कोई शौक नहीं है. दरअसल, उन्हें देर रात घर से बाहर रहना पसंद नहीं है इसलिए वह लेट नाईट पार्टियों से दूरी बनाकर रखते हैं.
श्रद्धा कपूर: एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी लो प्रोफाइल रहना पसंद करती हैं. इसलिए उन्हें बॉलीवुड पार्टियों में समय गंवाने के बजाए अपने परिवार के साथ वक्त बिताना पसंद है. इससे उन्हें अपने काम पर ज्यादा फोकस करने में मदद मिलती है.